HomeBiharसीएम नीतीश ने नवनियुक्त 2901 आयुष चिकित्सकों को बांटे नियुक्ति पत्र, सम्राट...

सीएम नीतीश ने नवनियुक्त 2901 आयुष चिकित्सकों को बांटे नियुक्ति पत्र, सम्राट चौधरी रहे मौजूद

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 2901 नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे.

लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कई विभागों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ नियुक्ति पत्र का वितरण भी हो रहा है. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से कई विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है. इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कार्यक्रम हो रहा है.

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लगते ही इस तरह के कार्यक्रमों पर ब्रेक लग जाएगा. इसलिए मुख्यमंत्री के स्तर से भी सभी विभागों को निर्देश दिया गया था कि जल्द से जल्द उद्घाटन और शिलान्यास के साथ नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम कर लें. जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है, तब से हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हो चुका है. वहीं कई विभागों में नियुक्ति पत्र भी बांटा गया है. नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम का सूचना जनसंपर्क के विभिन्न सोशल साइट्स पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments