लाइव सिटीज , पटना::बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पारस अस्पताल पहुंचकर डीएम चंद्रशेखर का हालचाल जाना है। साथ ही उनसे बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है।पारस अस्पताल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टरों से बात की और डेंगू पीड़ित पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह की तबीयत से जुड़ी जानकारी ली। गौरतलब है कि पटना के डीएम चंद्रशेखर डेंगू से पीड़ित हैं और वे पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं।
वे पिछले 4 दिनों से पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। डीएम चंद्रशेखर के प्लेटलेट्स में काफी कमी आ गयी थी, जिसके बाद एफेरेसिस मशीन से प्लेटलेट्स निकालकर उन्हें चढ़ाना पड़ा है। बताया जा रहा है कि डीएम चंद्रशेखर की हालत पहले से बेहतर है लेकिन कमजोरी काफी अधिक बनी हुई है।
आपको बता दें कि पटना में इन दिनों डेंगू के मामले काफी बढ़ गये हैं। पटना में 96 डेंगू पीड़ित मरीज के आंकड़े दर्ज किए गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है।