HomeBiharसीएम मोहन ने यादव समाज को अपना इतिहास कराया याद,जानें मंच से...

सीएम मोहन ने यादव समाज को अपना इतिहास कराया याद,जानें मंच से क्या बोले..

लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का अभिनंदन समारोह बिहार की राजधानी पटना में आयोजित किया गया.इसे बीजेपी के द्वारा लालू यादव को वोंट बैंक मे सेंधमारी के रूप में देखा जा रहा है.वहीं इस अभिनंदन समारोह में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की.उनके अनुसार पिता ने कड़ी संघर्ष कर हमें संस्कार दिया और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें काम करने का मौका दिया है .उन्होंने यादव समाज के गौरवशाली इतिहास की चर्चा की पर बिहार के राजनीति की धूरी मानें जाने वाले और यादवों के नेता मानें जाने वाले लालू यादव एवं तेजस्वी यादव समेत बिहार सरकार का नाम तक नहीं लिया.

श्री कृष्ण चेतना विचार मंच द्वारा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलते हुए मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बिहार के यादवों से कहा कि आप कृष्ण के वंशज हैं.कृष्ण ने अपने अधर्मी कंश मामा का का नाश किया था और धर्म की रक्षा की थी.इसलिए उन्हें धर्म की रक्षा के लिए बढ-चढकर आगे आना चाहिए.सीएम बबने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर पहुंचे मोहन यादव ने बिहार के कई यादव नेताओं का अलग से नाम लेते हुए उनका अभिवादन किया.महोन ने कहा कि मां सीता की जन्मस्थली आकर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं।उन्होंने वृंदावन बिहारी लाल की जय.. का नारा जोरदार तरीके से लगाया.उनके इस नारे को हॉल में जुटी भीड़ नें भी दुहराया.

सीएम मोहन यादव ने अपने राज्य मध्य प्रदेश की चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और बिहार का रिश्ता हजारों साल पुराना है. देश के शासन संचालन में मध्य प्रदेश की भूमिका हजारो साल पहले भी हुआ करती थी.यादव समाज और शिक्षा की महत्व और सत्ता पाने के लोभ से दूर की चर्चा करते हुए मोहन यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारा समाज जागृत है. इसका उदाहरण 5000 साल पुराना है. भगवान कृष्ण जब कंस का वध किया, भगवान श्री कृष्णा ऐसे महापुरूष हुए जिन्होंने राजा का वध किया लेकिन सिंहासन पर नहीं बैठे,क्योंकि सत्ता से ज्यादा शिक्षा उनके लिए माइने रखता था.मोहन यादव ने कहा कि अगर आपने गीता नहीं पढ़ी तो जीवन अधूरा है. गीता हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है. भगवान कृष्ण हमारे वंश के तो हैं ही, लेकिन उनकी पहचान अधर्मियों को नाश करने की है. जिसने भी धर्म का रास्ता छोड़ा, भगवान श्री कृष्णा धर्म की स्थापना के लिए कदम आगे बढ़ाए.

बिहार की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं बिहार के लोगों को बार-बार प्रणाम करता हूं.गंगा के तट पर यह बसा है जो आनंदित करता है.उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सच्चे अर्थ में जिंदा रखने में हमारे समाज की बड़ी भूमिका है. हम अपनी भूमिका को समझते हैं. हम लोगों अपने समाज की सेवा के साथ-साथ प्रदेश और राष्ट्र आगे बढ़ाएं, हम लोग यही काम करते हैं. श्री कृष्णा सच्चाई के रास्ते पर चले. हम सबों को उसी रास्ते पर चलना है. वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से हमें काम करने का मौका मिला है . उन्होंने कहा कि पिता ने कड़ी संघर्ष कर हमें संस्कार दिया और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें मौका दिया है .

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में मैं शिक्षा मंत्री बना था. हमने नई शिक्षा नीति में मध्य प्रदेश के अंदर भगवान राम और भगवान कृष्ण के विभिन्न प्रसंगों को हिस्सा बनाने का प्रयास किया है. इसके माध्यम से हम भावी पीढ़ी को संस्कार देंगे. आप सबों ने हमें जो स्नेह दिया है मैं जीवन भर नहीं भूलूंगा. जब मैं मुख्यमंत्री बन कर आया तो लोगों ने पूछा कि हमारी प्राथमिकता क्या होगी ? हमारी प्राथमिकता जनता की सुविधा के लिए होगी, जीवन में बदलाव लाएं यही प्राथमिकता होगी. एक और प्राथमिकता है.. जिन-जिन महापुरुषों से, भगवान से संस्कार और आदर्श मिले हैं, उनसे जुड़े आश्रमों को विकसित करेंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments