HomeBiharसीएम नीतीश और राबड़ी देवी में भिड़ंत, CM बोले- पति के सस्पेंशन...

सीएम नीतीश और राबड़ी देवी में भिड़ंत, CM बोले- पति के सस्पेंशन पर CM बन गईं

लाइव सिटीज, पटना: विधान परिषद में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के एमएलसी ने लॉ एंड ऑर्डर पर हंगामा किया। सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में नारेबाजी की गई। राजद के एमएलसी नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। इस बीच सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट से उठे और कहा कि ‘आपलोगों से आग्रह है कि अपनी जगह बैठ जाइए। कहीं भी कुछ होता है तो कार्रवाई होती है

इस पर भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी से कहा- ‘आपका क्या है। पति का सस्पेंशन हुआ तो आपको मुख्यमंत्री बना दिया। घर का मामला था तो आपको बना दिया।आज तक आपलोगों ने कोई काम नहीं किया. सिर्फ पब्लिसिटी के चक्कर में रहते हैं. हम साभ गए थे लेकिन गड़बड़ कर रहे हैं तब साथ छोड़ दिया

वहीं, राबड़ी देवी ने कहा कि आज अशोक चौधरी फिरौती लेते हैं. पहले कांग्रेस को लुटे और अब जेडीयू में लूट रहे हैं. इसके बाद राबड़ी देवी और अशोक चौधरी में भिड़ंत हो गया. सदन में भारी हंगामे के बाद सभापति ने विपक्षी सदस्यों को पहली पाली तक के लिए बाहर जाने का आदेश दिया. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments