HomeBiharसदाकत आश्रम के बाहर भाजयुमो-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, बरसे लाठी-डंडे और लात-घूंसे 

सदाकत आश्रम के बाहर भाजयुमो-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, बरसे लाठी-डंडे और लात-घूंसे 

लाइव सिटीज, पटना: डॉ बीआर आंबेडकर को लेकर की गई अमित शाह की टिप्पणी पर विवाद जारी है. देशभर में विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. इसी क्रम में संसद भवन के बाहर कांग्रेस और भाजपा के सांसदों के बीच कथित रूप से झड़प हुई. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा के सांसद ने धक्का मारने का आरोप लगाया. पटना में भी राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम के बाहर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सदाकत आश्रम के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. वे राहुल गांधी हाय-हाय के नारे लगा रहे थे. बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सदाकत आश्रम के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे उसी समय कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता सदाकत आश्रम से बाहर आकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को हटाने लगे. दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की होने लगी. मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला को शांत करवाया. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को मामूली चोट आई है.

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे तब ऐसी स्थिति हो गई कि दोनों तरफ से लाठियां भी चलने लगी थी. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे से उलझ गए थे. झड़प हिंसक हो रही थी. तभी पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय दिया. स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों दल के कार्यकर्ताओं को अलग किया. इस दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments