लाइव सिटीज, पटना: बिहार एनडीए में सीट-बंटवारे की घोषणा पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब कोई बड़ा गठबंधन बनता है तो हर दल को छोटे-मोटे समझौते करने पड़ते हैं, थोड़ी बहुत कुर्बानियां हर किसी को देनी पड़ती है.
चिराग पासवान ने कहा की NDA गठबंधन में मौजूद हमारे तमाम साथियों का मैं आभार प्रकट करता हूं, उन्होंने इस गठबंधन को मजबूती देने के लिए इतनी सहजता से सीटों का बंटवारा किया. मुझे भी अपनी 1 सीट कम करनी पड़ी वे हमने सहजता से किया. JDU ने भी अपनी 1 सीट कम की. मांझी जी ने और हर किसी ने किया. भाजपा ने तो 2019 से ही कुर्बानी दी है.
चिराग पासवान ने फिर दोहराया कि वह हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. यहां से पशपति पारस के मैदान में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने और मेरे पिता ने हमेशा संघर्ष किया है. हम डट कर मुकाबला करने वाले हैं. वैसे भी हाजीपुर सीट मेरे पिता की कर्मभूमि रही है.
चिराग पासवान ने इस दौरान चाचा पशुपति पारस से लेकर चचेरे भाई प्रिंस राज तक के हर मुद्दे पर अपनी बात रखी. चिराग ने 5 जुलाई 2021 का भी जिक्र किया जब पशुपति पारस पांच सांसदों के साथ मिलकर बगावत की थी. उन्होंने कहा कि चाचा को पार्टी और परिवार को आगे लेकर जाना था, पर उन्होंने जो किया हर कोई जानता है. पानी काफी बह चुका है. चिराग ने कहा कि प्रिंस राज ने अपना रास्ता चुना है, आगे के रास्ते के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं.