लाइव सिटीज, बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक निजी कार्यक्रम में आने के बाद मीडियाकर्मियों से मिले. उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए, क्योंकि बिहार में हिंसात्मक घटनाएं काफी तेजी से फैल रही है. यहां की सरकार के मुखिया बिहार को जलने से बचा नहीं पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बड़ी चिंता की बात यह है कि मुख्यमंत्री अपने गृह जिला नालंदा को भी जलने से नहीं बचा सके. आखिर यहां की जनता कैसे भरोसा करे कि सीएम नीतीश कुमार पूरे बिहार को जलने से बचा लेंगे. यह बहुत बड़ी चिंता की बात है. इस लिए मांग करते हैं कि बिहार मे राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.
जमुई सांसद चिराग पासवान ने पत्रकारों के सवाल के जबाब में कहा कि बीजेपी पर लगाए गए आरोप को साबित करने की जिम्मेदारी सरकार की है. कानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है. कोई भी हो वह अगर साजिश रचता है, तब आप उनके उपर कार्रवाई कीजिये. इससे कौन रोकता है.
साथ ही कहा कि अगर साजिश रची गई तब सरकार का खुफिया तंत्र क्या कर रहा था. कहीं न कहीं इसकी नाकामी के लिए महागठबंधन की सरकार जिम्मेदार है