लाइव सिटीज, पटना: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के तहत बिहार में अडाणी ग्रुप ने बिहार में बंपर निवेश की योजना बनाई है. इनवेस्टर्स समिट में अडाणी ग्रुप बिहार में 8700 करोड़ रुपए के निवेश की बात कह चुका है. बता दें कि अडाणी ग्रुप के प्रणव अडाणी पटना आए और उन्होंने नीतीश की तारीफ करते हुए उन्हें दूरदर्शी वाला नेता बताया. प्रणव अडानी ने नीतीश की तारीफ करते हुए बिहार में 8700 करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया. इससे बिहार में 10 हजार नौकरियां मिलेंगी.
अडाणी ग्रुप पर बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में सब की निगाहें टिकी थीं. अडाणी ग्रुप ने बिहार सरकार को निराश नहीं किया और करोड़ों रुपए इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव दिया. सरकार के साथ एम ओ यू साइन किए गए हैं अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट में हिस्सा लिया.
अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने कहा कि”मैं यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. बिहार सरकार को सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूं. गौतम अडानी ने कहा कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता का प्रतीक हैं. अडाणी ग्रुप के मुद्रा पोर्ट के प्राइवेट पोर्ट का लिंक का उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया था. नीतीश कुमार दूर की सोचते हैं. इसलिए बिहार में बदलाव दिख रहा है. लॉ एंड ऑर्डर, वीमेन एम्पावरमेंट का असर दिख रहा है. लड़कियों को साईकिल, साफ पीने का पानी जैसी योजना देश को रास्ता दिखा रही है.