लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठकबुलाई है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 4:30 से बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक 1 सप्ताह बाद हो रही है. बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के कारण पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई थी. आज 1 सप्ताह बाद होने जा रही कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लग सकती है.
बिहार सरकार की ओर से 1000000 नौकरी और 1000000 रोजगार देने का वादा किया गया है और अब सरकार का अगले महीने 9 अगस्त को 1 साल पूरा होने वाला है. ऐसे में कैबिनेट की बैठक पर सबकी नजर होगी कि नौकरी और रोजगार को लेकर नीतीश सरकार क्या कुछ फैसला लेती है. इससे पहले 13 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी, उस समय बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा था.
13 जुलाई को कैबिनेट की हुई बैठक में 17 एजेंडे पर मुहर लगी थी. पंचम वित्त आयोग और छठे वित्त आयोग से वेतन पा रहे कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के डीए में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया था साथ ही मीठापुर से महुली एलिवेटेड रोड के लिए सरकार ने 500 करोड़ की स्वीकृति भी दी थी.