लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के हंगामे के बाद इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बिजली की दर नहीं बढ़ने देंगे.सरकार 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी देगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार को यह अतिरिक्त भार वहन करना होगा.पहले 8895 करोड़ रुपए का भार वहन करना होता था.सभी को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए .मुख्यमंत्री ने बिजली के रेट पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि देश के सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र से भी महंगी बिजली बिहार को मिल रही है.
हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सभी राज्यों को एक ही रेट पर बिजली उपलब्ध करवाई जाए.बढ़ी हुई दरें कल 1 अप्रैल से ही लागू होनी थी. इसलिए हमने आज ही बिजली दर में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला कैबिनेट से कर लिया है.सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लंच ब्रेक के बाद फिर से कार्यवाही शुरू होगी.