HomeBiharदेश का सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' दिए जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री...

देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव एवं प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने की केन्द्र सरकार की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है. सभी को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च पुरस्कार दिया गया है

सीएम नीतीश ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह समाजवादी आन्दोलन के बड़े नेताओं में से एक थे. वे किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिये हमेशा समर्पित रहे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का देश की प्रगति में अमूल्य योगदान रहा है. पी०वी० नरसिम्हा राव ने देश की समृद्धि और विकास के लिये आर्थिक सुधारों की नींव रखी जिससे भारत की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ एमएस स्वामीनाथन को भारत के हरित क्रांति का पिता भी कहा जाता है, वे महान कृषि वैज्ञानिक थे. उन्होंने कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये, जिससे देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है. जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के बाद भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया था और लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर आडवाणी जी को दिल्ली जाकर बधाई दी थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments