लाइव सिटीज, पटना:केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पहले बाहुबली आनंद मोहन और अब उनके बेटे और शिवहर सीट से विधायक चेतन आनंद ने चिराग को अपना स्टैंड क्लियर करने के लिए कहा है. चेतन ने पूछा कि आप एनडीए में हैं या नहीं?
चेतन आनंद ने बेहद तीखे लहजे में कहा कि गठबंधन पीक एंड चूज पर नहीं चलता है. मर्दों की तरह गठबंधन होता है. या तो हम इस पार हैं या उस पार हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी तीन बार टाइम देने के बावजूद वह शिवहर में प्रचार करने नहीं आए थे. चिराग स्पष्ट करें कि एनडीए में हैं या नहीं, क्योंकि पीक एंड चूज की पॉलिसी दोगलापन हो जाता है.
दरअसल, हालिया बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान चिराग पासवान ने इमामगंज में चुनाव प्रचार नहीं किया था. हालांकि वहां से एनडीए उम्मीदवार दीपा मांझी चुनाव जीत गईं हैं लेकिन जिस तरह से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान को 37103 वोट मिले हैं, उससे चर्चा तेज हो गई है कि क्या मांझी से नाराजगी के कारण चिराग के पासवान मतदाता जन सुराज की तरफ शिफ्ट कर गए? वहीं, इसको लेकर पहले पूर्व सांसद आनंद मोहन और अब चेतन आनंद ने सवाल उठाए हैं.