HomeBiharउत्तर बिहार में बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से फिलहाल राहत...

उत्तर बिहार में बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से फिलहाल राहत नहीं

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पूरे बिहार में तापमान में बढ़ोतरी और भीषण गर्मी से अब थोड़ी राहत मिली है. उत्तर बिहार के कई जिलों में तापमान में कमी के साथ हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी मंगलवार को उत्तर-पूर्व भाग के 7 जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले में हल्की बर्षा या बिजली चमकने की संभावना है.

एक दो स्थानों पर तेज हवा चलने की उम्मीद है. उत्तर बिहार के अन्य जिलों में अगले 3 से 4 दिनों तक कहीं-कहीं हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा और तेज हवा के साथ तापमान में कमी रहेगी. उत्तर बिहार के 19 जिलों में तापमान में विशेष वृद्धि की संभावना नहीं है.

वहीं दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी. बिहार के दक्षिणी इलाके में दक्षिण- पूर्व, दक्षिण -पश्चिम और दक्षिण -मध्य भाग के कुल 19 जिलों भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर,भोजपुर, अरवल, गयाजहानाबाद, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगरिया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई जिले में कहीं भी वर्षा का कोई पूर्वानुमान नहीं है.

आगामी 4 दिनों तक इन जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. साथ ही इन जिलों में तापमान में भी दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी और भीषण गर्मी से लोगों को परेशानी हो सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments