HomeBiharबिहार बोर्ड परीक्षा रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव, छात्र और पैरेट्स रखें इन...

बिहार बोर्ड परीक्षा रिपोर्टिंग टाइम में बदलाव, छात्र और पैरेट्स रखें इन 10 बातों का ध्यान

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023  चल रही है और 22 फरवरी 2023 को समाप्त होगी. अभी तक परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले पहुंचा होता था, लेकिन अब बिहार बोर्ड ने एक आदेश जारी करके परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने को कहा है.

इस आदेश के संबंध में अखबारों में विज्ञापन भी छपे हैं. वहीं बिहार बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से भी स्टूडेंट्स को नई व्यवस्था से अवगत कराया है. हालांकि 30 मिनट कुछ खास नहीं होता, लेकिन अचानक आया यह फैसला बच्चों पर मानसिक दबाव बना सकता है.

ऐसे में पैरेट्स की भूमिका महत्वपूर्ण है. 10वीं के बच्चों की उम्र बहुत कम होती है. कई चीजों की तो उन्हें समझ भी नहीं होती. एग्जाम में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में पैरेंट्स की भी परीक्षा का समय है.

बच्चों से बातचीत में बोर्ड के ताजे फैसले के सकारात्मक पहलू पर ही बात करें. कहें कि आधा घंटा पहले कई बार वे भी एग्जाम देने गए हैं. बताएं कि आज कई अन्य एग्जाम ऐसे हैं, जहां एक-एक घंटे पहले बुलाया जाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments