लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर रामचरितमानस पर दिए गए अपने बयानों को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में थे. शुक्रवार को एक बार फिर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी बातों को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि मैं ये बात कहता हूं ये 500 वर्ष पुराना जमाना नहीं है जब आपने लोगों को शिक्षा से वंचित रखा.अब सबने पढ़ लिया है. हम शुद्र हैं लेकिन ज्ञान है इसलिए आप शिक्षा न दें. अभी तो एक कहा हूं दर्जनों बाकी है, समय आने पर कहूंगा.
मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि जो लोग रूढ़िवादी हैं उनके सामने सच आएगा तो मिर्ची लगेगी. अब इस देश में सभी लोग पढ़ लिख लिए हैं. संविधान से यह देश चलता है. बाबा साहेब अंबेडकर का यह देश है. जहां गाली दी गई है वह अपमानजनक बात है. वहीं, जीभ काटने के धमकी पर उन्होंने कहा कि ये धमकी मिलेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि हो सकता है एक चंद्रशेखर का जीभ काट दिया जाए, हत्या कर दी जाए लेकिन हजारों लोग पैदा होंगे जो जगदेव प्रसाद और जननायक कर्पूरी ठाकूर के अनुवायी होंगे.