लाइव सिटीज, पटना: बिहार में हो रही बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कल से अगले 4 दिनों तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ मानसून पूरी तरह सक्रिय रहने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र का यह पूर्वानुमान है.
बीते सोमवार को मौसम कुछ कमजोर रहा. खासकर दक्षिण बिहार में तापमान में बढ़ोतरी के साथ उमस भरी गर्मी रही. आज (मंगलवार) के मौसम की बात करें तो पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार आज ज्यादातर जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. पांच जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इनमें गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर और रोहतास शामिल है. वहीं उत्तर और दक्षिण के पूर्वी इलाके में भी वज्रपात के साथ मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना बन रही है. राजधानी पटना सहित मध्य इलाके में आज मानसून बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहेगा.