HomeBiharजीतन राम मांझी के बेटे पर केन्द्र मेहरबान : संतोष सुमन को मिली...

जीतन राम मांझी के बेटे पर केन्द्र मेहरबान : संतोष सुमन को मिली वाई+ श्रेणी की सुरक्षा

लाइव सिटीज, पटना: जीतनराम मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन मांझी को केंद्र सरकार के द्वारा Y-Plus श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. बता दें कि हाल ही में हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (से) ने हाल ही में महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का दामन थामा था. ऐसे में संतोष मांझी की सुरक्षा बढ़ाने को राजनीतिक रुप में देखा जा रहा है.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी हाल में ही दावा किया था कि महाराष्ट्र के जैसे ही राष्ट्रीय जनता दल भी काम कर रही है. 5 से 10 दिन में खेला होगा और यह खेला राजद करेगा. तेजस्वी यादव 10 दिनों में मुख्यमंत्री बनेंगे.

उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विचलित हैं इसलिए अपने विधायकों से मिल रहे हैं. ढाई सालों में वह किसी से नहीं मिले और अब वह फोन कर बुला – बुलाकर सभी सांसदों और विधायकों से मिल रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments