HomeBiharसद्भाव, भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाएं विजयादशमी..' CM नीतीश ने दी...

सद्भाव, भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाएं विजयादशमी..’ CM नीतीश ने दी शुभकामनाएं

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विजयादशमी के शुभ मौके पर लोगों को इसकी हार्दिक बधाई दी है. सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इसे विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह हमारे जीवन में संयम एवं आत्मिक बल का संचरण करने वाला पर्व है. इस पर्व को सद्भाव, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाएं. बता दें कि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. विजयादशमी को विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. देश के कई हिस्से में दशहरे के मौके पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाता है.

राजधानी पटना में रावण दहन का समय संध्या साढ़े पांच बजे के बाद का है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचेंगे. इस बार वहां 70 फीट के रावण, 65 फीट के मेघनाथ और 60 फीट के कुंभकरण का पुतला तैयार किया गया है. सिर्फ पटना में बीस स्थानों पर रावण वध कार्यक्रम आयोजित है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments