लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 87.33% स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. ऑनलाइन सीबीएसई रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
लड़कियों ने मारी बाजी
जारी रिजल्ट में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. यह पिछले वर्ष से 5 प्रतिशत कम है. त्रिवेन्द्रम जोन ने 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. बता दें कि लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से 6% बेहतर रहा है. लड़कों का रिजल्ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का रिजल्ट 90.68 प्रतिशत है.