लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधनसभा शुरु होते ही बीजेपी कई मुद्दों को लेकर सदन के बाहर हंगामा कर रहे है. वहीं, बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष ने बिहटा में अपहृत छात्र तुषार की हत्या का मामला उठा. विजय सिन्हा ने कहा कि हम 10 विधायकों को लेकर बिहटा गए थे.
अपहरण कर हत्या की घटना काफी विभत्स है। ऐसे में इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाय. वहीं नेता प्रतिपक्ष ने महिला संविदा कर्मियों के विशेषावकाश बंद किये जाने का सवाल उठाया.
इस पर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आपने सदन को जानकारी दे दी । अब आप बैठिए। इसके बाद स्पीकर ने प्रश्नकाल की शुरूआत की. बता दें, सोमवार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने बिहटा जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की थी. भाजपा विधायकों ने कहा था कि इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता सामने आ रही है