HomeBiharजातीय गणना किसी धर्म जाति के खिलाफ नहीं, इसे पूरे देश में...

जातीय गणना किसी धर्म जाति के खिलाफ नहीं, इसे पूरे देश में लाना चाहिए’- पप्पू यादव

लाइव सिटीज, रोहतास: जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई है. इसे लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह पूरे देश में होनी चाहिए. इसके बाद ही चुनाव के लिए परिसीमन होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि जाति गणना के आधार पर दलित, अति पिछड़ा, जनजाति, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को उनके संख्या के आधार पर आरक्षण का प्रावधान मिलना चाहिए

पप्पू यादव ने कहा कि जाति गणना के आधार पर अब आरक्षण का भी प्रावधान होना चाहिए. क्योंकि जिसकी जितनी भागीदारी है, उसे उतना हिस्सेदारी मिलना ही चाहिए. जातीय गणना किसी धर्म जाति के खिलाफ नहीं है. ये गरीब और पिछड़ों के राजनीतिक, आर्थिक, समाजिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में विकास के लिए है

गौरतलब है की बिहार में जाति आधारित गणना का पहला चरण 7 जनवरी से शुरू हुआ था. इस चरण में यह चरण 21 जनवरी 2023 को पूरा कर लिया गया था वही 15 अप्रैल से दूसरे चरण की गणना की शुरुआत की गई इसे 15 मई को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन मामला कोर्ट में चला गया इसके बाद पटना हाई कोर्ट ने गणना पर रोक लगा दी बाद में फिर पटना हाईकोर्ट ने ही जाति आधारित गणना को हरी झंडी दी. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments