HomeBiharनई शिक्षक नियमावली पर कैबिनेट की मुहर, BPSC से होगी 1.78 लाख...

नई शिक्षक नियमावली पर कैबिनेट की मुहर, BPSC से होगी 1.78 लाख बहाली, जानिए कब तक आएगी वैकेंसी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षक नियमावली पर मुहर लग गई है. कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. बैठक में 1,78,026 पदों की स्वीकृति दी गई. पहली से पांचवीं कक्षा तक के 85477, छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 1745, नौवीं और दसवीं के लिए 33186, 11वीं और 12वीं के लिए 57618 पदों की स्वीकृति दी गई है.

कैबिनेट से मुहर लगने के बाद यह भी साफ हो गया है कि शिक्षक बहाली के लिए टीईटी, एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को अब बीपीएससी की परीक्षा पास करनी होगी.

कैबिनेट से पास होने के बाद शिक्षकों के सभी पदों को जिलों से रोस्टर क्लीयरेंस के लिए भेजा जाएगा. जिलों से आरक्षण रोस्टर क्लियर होने के बाद वैकेंसी बीपीएससी को भेजी जाएगी. मई लास्ट तक इन पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी आ सकती है.

इधर कैबिनेट में मुहर लगने से पहले शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन भी लगातार जारी था. शिक्षक अभ्यर्थी और नियोजित शिक्षक संगठन पहले से विरोध जता रहे थे. हालांकि उनके विरोध को दरकिनार करते हुए मुहर लग गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments