HomeBiharलोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार में कैबिनेट विस्तार, नीतीश सरकार...

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार में कैबिनेट विस्तार, नीतीश सरकार के मंत्री थोड़ी देर में लेंगे शपथ

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश मंत्रिमंडल का पेंच पिछले 50 दिनों से उलझा हुआ था. मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा लगातार होती रही थी, लेकिन आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री को भाजपा मंत्रियों की सूची सौंप दी है.

मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के बीच आधे घंटे से भी अधिक समय तक बातचीत हुई है और उसके बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ राजभवन सूची लेकर गए हैं. मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा 14 मार्च से ही हो रही है.

राजभवन में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारी भी की गई है, लेकिन बीजेपी की ओर से सूची नहीं सौंपे जाने के कारण कैबिनेट विस्तार लटका हुआ था. आज सूची दिए जाने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments