HomeBiharIGIMS से पटना के कई रूट में बस सेवा शुरू, ऐप से...

IGIMS से पटना के कई रूट में बस सेवा शुरू, ऐप से चेक करें रियल-टाइम, क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं? जानें

लाइव सिटीज, पटना: आईजीआईएमएस में इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को कैंपस से ही पटना जंक्शन सहित कई रूट के लिए सिटी सर्विस बसों की सुविधा मिलेगी. आम लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग ने गुरुवार (18 जुलाई) से आईजीआईएमएस कैंपस से बसों का परिचालन शुरू किया. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कुल छह सीएनजी बसें 52 ट्रिप में चलेंगी.

  • सभी बसों में आधुनिक ई-टिकटिंग प्रणाली लागू की गई है.
  • महिला यात्रियों के लिए हर बस में 65 प्रतिशत सीटें आरक्षित.
  • दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों और ट्रांसजेंडर के लिए विशेष सीटें आरक्षित.
  • प्रीपेड कार्ड, मासिक पास और दैनिक पास की सुविधा.
  • सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन. आपातकालीन स्थिति में यात्री तुरंत कंट्रोल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं.
  • ‘चलो ऐप’ के माध्यम से चेक कर सकते हैं रियल-टाइम और लोकेशन.

पहला मार्ग: सगुना मोड़-गोला रोड-पाटलीपुत्र स्टेशन मोड़-जगदेवपथ-आशियाना मोड़-आईजीआईएमएस-सचिवालय-इनकम टैक्स गोलंबर-पटना जंक्शन. इस मार्ग पर दो बसें चलेंगी जो प्रतिदिन 20 ट्रिप करेगी.

दूसरा मार्ग: आईजीआईएमएस-सचिवालय-इनकम टैक्स गोलंबर-पटना जंक्शन-राजेंद्र नगर टर्मिनल-एनएमसीएच-धनुकी मोड़-जीरो माइल. इस मार्ग पर भी दो बसें संचालित होंगी जो प्रतिदिन 16 ट्रिप पूरी करेगी.

तीसरा मार्गः सगुना मोड़-गोला रोड-पाटलीपुत्र स्टेशन मोड़-जगदेवपथ-आशियाना मोड़-आईजीआईएमएस-सचिवालय-इनकम टैक्स गोलंबर-पटना जंक्शन-राजेंद्र नगर टर्मिनल-एनएमसीएच-धनुकी मोड़-जीरो माइल. इस लंबे मार्ग पर भी दो बसें चलेंगी जो प्रतिदिन 16 ट्रिप करेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments