लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज यानी सोमवार 27 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो चार अप्रैल तक चलेगा. शनिवार, रविवार और होली की छुट्टी रहेगी. इस दौरान कुल 22 दिन सदन की कार्यवाही चलेगी. बिहार विधानसभा बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने पटना के डीएम, एसएसपी के साथ सभी बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी.
रविवार को पटना के डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा के लिए 60 मजिस्ट्रेट और 400 पुलिस जवान को तैनात किया गया है. कोई भी अनधिकृत व्यक्ति विधानमंडल परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा. 58 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. विधानमंडल परिसर और उसके आसपास के इलाके में एहतियातन धारा 144 लागू रहेगी.
बजट सत्र के पहले दिन विस्तारित भवन के सेन्ट्रल हॉल में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण होगा. दोनों सदन के सदस्यों को राज्यपाल संबोधित करेंगे. बिहार सरकार की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी. 28 फरवरी को बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी