HomeBiharBTSC ने भर्ती प्रकिया ही बदल दी..10 हजार ANM की भर्ती में...

BTSC ने भर्ती प्रकिया ही बदल दी..10 हजार ANM की भर्ती में अब होगी लिखित परीक्षा,नये अभ्यर्थियों को भी मौका

लाइव सिटीज, पटना: 10 हजार एएनएम(ANM) की बहाली की प्रक्रिया बीच में ही बदल गई है.बिहार तकनीकी सेवा सेवा आयोग ने नियमों में बदलाव कर दिया है.पहले सिर्फ काउंसेलिंग के आधार पर नियुक्ति होनी थी,पर अब कंप्यूटर आधारित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है और इससे संबंधित सूचना बिहार तकनीकी सेवा सेवा आयोग ने अपने वेबसाइट पर जारी कर दी है.

इस परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स लाने वाले अभ्यर्थियों को ही काउंसेलिंग में बैठने का मौका दिया जाएगा.इसके लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 40 फीसदी,पिछड़ा वर्ग को 36.5 फीसदी,अत्यन्त पिछड़ा वर्ग को 34 और एससी,एसटी एवं दिव्यांगजनों के लिए 32 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है.

बताते चलें कि इस परीक्षा के लिए 49 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे.इनमें से अभ्यर्थियों की मेधा सूची भी जारी की गयी थी और काउंसेलिंग की तिथि की घोषणा का इंतजार अभ्यर्थी कर रहे थे.इसके लिए वे आन्दोलन भी कर रहे थे.पर अब सरकार के आदेश के बाद बिहार तकनीकी सेवा सेवा आयोग नियुक्ति प्रकिया में बदलाव कर दिया है.अब नये अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया जा रहा है.इसके लिए 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है.

आवेदन के बाद ही बिहार तकनीकी सेवा सेवा आयोग भर्ती की प्रकिया को आगे बढ़ायेगी,यानी इस भर्ती प्रकिया में और विलंब होने की आशंका है.जबकि पहले के अभ्यर्थी भर्ती प्रकिया को जल्द पूरी करने की मांग को लेकर लगातार आन्दोलन कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments