HomeBiharBSEB मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 81.04 प्रतिशत रहा पास...

BSEB मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 81.04 प्रतिशत रहा पास परसेंट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट आज शुक्रवार (31 मार्च) को जारी कर दिया गया. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में प्रदेश भर से 1637414 लाख बच्चे शामिल हुए थे. इनमें 806201 छात्र और 831213 छात्राएं शामिल हुईं थीं.

इस बार प्रदेश के बेटों ने बेटियों से एक कदम आगे बढ़कर अपनी सफलता का परचम लहराया है, बिहार में कुल 81.O4 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,61,570 है और उत्तीर्ण छात्राओं की 6,43,633 है. प्रथम स्थान पर शेखपुरा के छात्र मोहम्मद रुमान मैट्रिक के टॉपर बने हैं, जबकि सेकेंड टॉप लिस्ट में दो छात्राओं के नाम हैं. तीसरे स्थान पर भी छात्रा ने सफलता हासिल की है.

द्वितीय श्रेणी में 5,11,623 विद्यार्थी (छात्र- 2,49,311 और छात्राएं- 2,62,312) और 2,99,518 विद्यार्थी (छात्र- 1,29,004 एवं छात्राएं – 1,70,514 ) तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में 19,447 विद्यार्थी पास श्रेणी में हैं. इस प्रकार, इस परीक्षा में कुल 13,05,203 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 81.04% है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments