लाइव सिटीज, पटना::बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2 मार्च से 5 मार्च के बीच आयोजित किए गए सक्षमता परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली बनाई गई है. इसके तहत नियोजित शिक्षकों का साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. इसको लेकर पहले चरण की सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 6 मार्च के बीच नौ जिलों के 52 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा चुकी है.
साक्षमता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से ली गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति धीरे-धीरे विभिन्न तिथियों के क्रम अनुसार परीक्षा का आंसर की जारी कर रहा है. इसी कड़ी में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2 मार्च से 5 मार्च तक आयोजित किए गए सक्षमता परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है. समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि किसी को आंसर की में कोई त्रुटि दिख रही है तो समिति के वेबसाइट पर दिए गए लिंक ‘क्लिक हेयर फॉर ऑब्जेक्शन’ पर क्लिक कर 17 मार्च तक ऑनलाइन मोड में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. समिति ने स्पष्ट किया है कि आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. साथ ही निर्धारित अवधि के बाद या अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.