लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जहरीली शराब से अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने जमकर शोर शराबा किया. बीजेपी नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी हुई है. वहीं बीजेपी की ओर से राजभवन मार्च भी किया गया. इस पर आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा कि शराबियों और शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है. जो अधिकारी इसमें शामिल होंगे उन पर भी कार्रवाई होगी.
भाई बिरेंद्र ने कहा कि जब बीजेपी एनडीए सरकार में थी तो हम लोगों का कार्य स्थगन नियम 53 के तहत स्वीकृत नहीं करती थी और आज हंगामा कर रही है. विपक्ष का काम ही हंगामा करना है लेकिन शराबियों और शराब से जुड़े तस्करों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है. भाई बीरेंद्र ने कहा कि अब पूरे मामले में कार्रवाई हो रही है और शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है.
उन्होंने कहा बीजेपी जब सरकार में थी तो हम कार्यस्थगन का जब भी प्रस्ताव देते थे तो उसे स्वीकृत नहीं करती थी. सरकार तत्पर है. शराब से जुड़े लोग और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. सरकार कानून सख्ती से लागू करने में लगी