HomeBiharBPSC TRE 3 के अभ्यर्थी परीक्षा से पहले देखें ये जरूरी निर्देश,...

BPSC TRE 3 के अभ्यर्थी परीक्षा से पहले देखें ये जरूरी निर्देश, 19645 पदों के लिए हो रही बहाली 

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली तीसरे चरण की शिक्षक बहाली की पुनर्परीक्षा आज से शुरू हो गई है. टीआरई 3 के लिए 87774 पदों पर वैकेंसी निकली है. इससे पहले 15 मार्च को परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. आज शुक्रवार 19 जुलाई को प्रदेश के 27 जिलों में मध्य विद्यालय के 19645 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है.

परीक्षा का आयोजन दिन के 12:00 से दोपहर 2:30 बजे तक एक शिफ्ट में किया जा रहा है. प्रदेश भर से शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन मध्य विद्यालय के शिक्षक पद के लिए 213940 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. पटना जिले की बात करें तो पटना जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 14425 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं.

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पहले पहुंचना हर हाल में अनिवार्य है. आयोग ने निर्देश जारी किया है कि परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व अर्थात 11:00 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा और उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments