लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)द्वारा दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है.इस बीच बीपीएससी ने शिक्षा विभाग एवं एससी-एसटी कल्याण विभाग के अन्तर्गत क्लास एक से पांच तक के लिए विद्यालय अध्यापक के लिए सिलेबस में बदलाव कर दिया है.बीपीएससी ने संशोधित नये सिलेबस को जारी कर दिया है औ नये सिलेबस के अनुसार अभ्यर्थियों से तैयारी करने को कहा है.इससे पहले 4 नवंबर और 10 नवंबर 2023 को इससे संबंधित विज्ञापन जारी किया गया था
नये संशोधित सिलेबस के अनुसार 150 अंक की परीक्षा ली जायेगी और इसके लिए 150 मिनट का समय दिया जायेगा.150 अंक में दो भागों में प्रश्न रहेंगे.पहले भाग में 30 अंक का भाषा से संबंधित प्रश्न होंगे जिसमें सभी अभ्यर्थियों को पास करना जरूरी होगा.वहीं 120 अंक के 120 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे.शिक्षा विभाग के लिए भाषा बिषय के लिए हिन्दी,अंग्रेजी,उर्दू,एवं बांग्ला बिषय के व्यवहारिक ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे,जबकि एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के व्यवहारिक प्रश्न होंगे.इसमें 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.
वहीं दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन से जुड़े प्रश्न होंगे.सामान्य अध्ययन में प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन, भूगोल और पर्यावरण से संबंधित प्रश्न होंगे.पाठ्यक्रम का स्तर SCERT/NCERT से संबंधित होंगे,लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा.इसमें लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय आधारित होगा और गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
बताते चलें कि दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शिक्षा विभाग के क्लास 6 से 12 तक के लिए विज्ञापन निकाला गया है.इसके साथ ही एससी एसटी कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय स्कूल के शिक्षकों के लिए भी भर्ती निकाली गयी है.4 नवंबर को इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें जरूरी अहर्ता के साथ ही परीक्षा का सिलेबस भी जारी किया गया था,पर अब बीपीएससी ने 1-5 तक के लिए शिक्षा विभाग एवं आवासीय स्कूलों में होनेवाले स्कूल के शिक्षकों के लिए सिलेबस में मामूली बदलाव किया है.जबकि शिक्षा विभाग के 6-12 क्लास तक के लिए होनेवाली भर्ती के सिलेबस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को तैयारी करते समय इसका ख्याल रखना होगा.