लाइव सिटीज, पटना: शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 को लेकर अभी-अभी बीपीएससी की ओर से डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन को लेकर तारीख जारी कर दी गई। जिलेवार तारीख जारी कर दी गई है। 4 सितंबर से बीपीएससी ने अलग-अलग जिलों का शेड्यूल जारी किया है। क्लास 9 और 10, क्लास 11 और 12 के लिए डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा ।
बीपीएससी ने बताया है कि जो दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी हैं, उनका सत्यापन कार्य पटना जिले में होगा. अभ्यर्थियों के लगभग 23 प्रकार की दस्तावेजों की जांच की जाएगी. अभ्यर्थियों के इन दस्तावेजों की होगी जांच. आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस, आरक्षण श्रेणी प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, सीटेट, बीटेट और एसटीईटी की उतीर्णता, बीएड और डीएलएड प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट, भूतपूर्व सैनिक और नियोजित शिक्षक.