लाइव सिटीज, पटना: सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बीपीएससी के तरफ से दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा के रक्त पदों की जानकारी गुरुवार को दी गई। बीपीएससी ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया हैं।
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी BPSC ने दूसरे चरण के भर्ती प्रक्रिया को लेकर तारीख जारी कर दिया है। बता दे की बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023 दूसरे चरण के लिए आवेदन 3 नवंबर से शुरू होगा। और इसकी आखिरी तारीख 14 नवंबर 2023 रखी गई है। वहीं परीक्षा के आयोजन की तीथी 7 से 10 दिसंबर बताई जा रही है। हालांकि बीपीएससी के नोटिफिकेशन में तीथी के बदलाव की बात कही गई हैं।
बता दे की दूसरे चरण में 70 हजार रिक्तियां निकाली जाएगी। जिसमें 31,982 पद मध्य विद्यालय के शिक्षको के पद है तो वही 37,710 पद उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको के लिए है। जानकारी अनुसार, BPSC कक्षा 6 से लेकर 12वीं कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती करेगा। साथ ही बीपीएससी ने बताया है की इस परीक्षा में वही बैठ सकेंगे, जो बीएड उत्तीर्ण कर चुके हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए सीटीईटी, बीटेट, एसटीईटी जैसे एग्जाम भी पास करना जरूरी है।