HomeBiharअलर्ट मोड में BPSC, 68 वीं PT परीक्षा के तुरंत बाद 69...

अलर्ट मोड में BPSC, 68 वीं PT परीक्षा के तुरंत बाद 69 वीं की घोषणा, परीक्षा में भी कई तरह के बदलाव किए..

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की महागठबंधन सरकार में नीतीश-तेजस्वी सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर ज्यादा से ज्यादा अवसर देने की बात अलग अलग मंचों से कर रहें हैं.इसके लिए राज्य की सभी भर्ती आयोग को जल्द से जल्द फेयर तरीके से परीक्षा एवं परिणाम जारी करने का निर्देश दिया गया है,इसका असर भी संबंधित आयोग पर दिख रहा है.

बिहार की सबसे बड़ी भर्ती आयोग बिहार लोक सेवा आयोग ने 68 वीं पीटी परीक्षा के आयोजन के तुरंत बाद उसके परिणाम और मुख्य परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया है.12 फरवरी को आयोजित 68 वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट 27 मार्च को जारी की जाएगी,और 12 मई से मुख्य परीक्षा की शुरूआत होगी.324 पदों के लिए लिए करीब 10 गुऩा रिजल्ट पीटी परीक्षा में दिए जाएंगे यानी करीब 3500 अभ्यर्थियों को मुख्य पीरक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

वहीं 68 वीं के साथ ही बीपीएससी ने 69 वीं संयुक्त परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा कर दी है.69 वीं संयुक्त पीटी परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी और अभ्यर्थियों के लिए यह खुशखबरी कही जा सकती है कि 69 वीं पीटी परीक्षा में सिविल सेवा के साथ ही सीडीपीओ(cdpo),सहायक अभियोजन पदाधिकारी(app)समेत अन्य परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थी इसकी पीटी परीक्षा से लिए जाएंगे.

यानी अभ्यर्थियों के लिए विकल्प ज्यादा मिलेगा और इससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा.वहीं मुख्य परीक्षा अलग अलग होगी.इससे अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा पर फोकस कर सकेंगे जिससे उन्हें अंतिम रूप से चयन में काफी मदद मिलेगी.वहीं पीटी परीक्षा के लिए बार -बार आवेदन नहीं देने पर खर्च की भी बचत होगी.

बीपीएससी ने एक और फैसला लिया है जो अभ्यर्थियों के हित में होगा.आवेदन करते समय परीक्षा के लिए गृह जिला छोड़कर अन्य जिला का का नाम प्राथमिकता के रूप मे दिया जा सकता है और आयोग संबंधित जिला में परीक्षा सेन्टर देने का प्रयास करेगा.इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाने में भी कम परेशानी होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments