लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने अंग्रेजी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर 2022 को किया गया था. परीक्षा में कुल 150 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. कुल 74 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. अब इन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल चयन साक्षात्कार में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.
बता दें कि परीक्षा को प्रोविजनल आंसर-की 21 नंवबर 2022 को जारी की गई थी. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद रिजल्ट घोषित किया गया है. वहीं आयोग ने सहायक भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की डेट भी जारी कर दी है. परीक्षा 28 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी. सहायक के कुल 44 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.