HomeBiharBPSC 70वीं के पीटी का रिजल्ट जारी, 21581 अभ्यर्थी हुए सफल

BPSC 70वीं के पीटी का रिजल्ट जारी, 21581 अभ्यर्थी हुए सफल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो मेंस परीक्षा में भाग लेंगे.

बीपीएससी का कहना है कि एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. अभ्यर्थीगण एकीकृत 70वीं सयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर 1 घंटे के उपरांत देख सकते हैं. आयोग ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (X) पर यह जानकारी साझा किया है.

बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि बीते वर्ष 13 दिसंबर को राज्य के 911 परीक्षा केंद्रों पर और इस वर्ष 4 जनवरी को 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. आयोग ने कहा है कि परीक्षा का रिजल्ट पूर्व की तरह 45 दिनों के अंदर प्रकाशित करने में आयोग को खुशी हो रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments