HomeBiharबीपीएससी 69वीं मेंस का रिजल्ट जारी, कुल 1295 अभ्यर्थी हुए सफल, 4480...

बीपीएससी 69वीं मेंस का रिजल्ट जारी, कुल 1295 अभ्यर्थी हुए सफल, 4480 हुए थे परीक्षा में शामिल 

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग अर्थात बीपीएससी ने 69वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. विभिन्न पदों के लिए आयोजित हुई इस संयुक्त परीक्षा में कुल 4480 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें सिविल सेवा के लिए 3444 अभ्यर्थियों में 1005 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जिसमें सामान्य कोटि के 508, ईडब्ल्यूएस के 97, अनुसूचित जाति के 134, अनुसूचित जनजाति के 10, ईबीसी के 145, पिछड़ा वर्ग के अन्तर्गत 83 और पिछड़े वर्गों की महिला कोटि के अन्तर्गत 28 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

कंबाइंड बीपीएससी के अंतर्गत वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 913 उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें 262 सफल हुए हैं. जिसमें सामान्य श्रेणी के 99, ईडब्ल्यूएस के 23, अनुसूचित जाति के 41, अनुसूचित जनजाति के 03, ईबीसी के 61, पिछड़ा वर्ग के 27 और पिछड़े वर्गों की महिला कोटि के 08 उम्मीदवार हैं.

वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए 93 उपस्थित उम्मीदवारों में 27 सफल हुए हैं. जिसमें सामान्य श्रेणी के 21, ईडब्ल्यूएस के 3 और पिछड़ा वर्ग के 03 अभ्यर्थी शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments