लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 68 वीं परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है.आयोग ने मुख्य परीक्षा के परिणाम के तुरंत बाद इंटरव्यू तिथि की घोषणा कर दी है.मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का नये साल में 08 जनवरी से 14 जनवरी तक इंटरव्यू लिया जायेगा इसके लिए तिथि वाइज रौल नंबर जारी कर दिया गया है.वहीं 15 जनवरी को इंटरव्यू के लिए रिजर्व डे रखा गया है यानी किसी वजह से किसी अभ्यर्थी का निर्धारित तिथि को इंटरव्यू नहीं हो सकेगा तो उसे 15 जनवरी को मौका दिया जा सकेगा.
वहीं इस इंटरव्यू से पहले अभ्यर्थियों को विशेष काम करना होगा.इंटरव्यू के लिए मुख्य परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रमाण पत्रों की जांच करानी होगी.18 से 22 दिसंबर तक 18 से 22 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय में अगर अपने प्रमाणपत्रों की जांच नहीं कराते हैं तो फिर उन्हें इंटरव्यू से बाहर किया जा सकता है.
बताते चलें कि मुख्य परीक्षा में कुल 867 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.इन सभी का इंटरव्यू होना है.मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी और फिर अंतिम परिणाम जारी किया जायेगा.अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी बिहार में एसडीओ,डीएसपी,बीडीओ और सीओ समेत विभिन्न विभागों में अधिकारी बनने के लिए योग्य हो जायेंगे.