लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद पर आक्रामक है. बीजेपी के नेता राजद और जदयू पर निशाना साधने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार को चेतावनी दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने में वर्तमान सरकार फिस्सडी है. उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को सदन में भाजपा रोजगार के मुद्दे पर सदन में मांगेगी. अगर 13 दिसंबर से पहले नौकरी नहीं दी गई तो बीजेपी सदन को नहीं चलने देगी.
बता दें कि बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 13-19 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा. शीतकालीन सत्र के हंगामेदारे होने के आसार हैं. विधानमंडल का ये सत्र कुल 5 दिनों का होगा. इसें पहले दिन यानी 13 दिसंबर को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष संबोधित करेंगे. उसके बाद हाल में जिन दो विधायकों ने जीत हासिल करके विधानसभा में अपनी जगह बनाई, उन्हें शपथ दिलाया जाएगा.