HomeBiharबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का सीएम नीतीश पर तंज, कहा -राजनीति में वह...

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का सीएम नीतीश पर तंज, कहा -राजनीति में वह अब उपयोगी नहीं

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति में सियासी बवाल मचा हुआ है. महागठबंधन में महाभारत के बाद कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार एकबार फिर बीजेपी के साथ आ सकते हैं. पिछले कुछ दिनों में जेडीयू बीजेपी के खिलाफ नहीं बल्कि आरजेडी के खिलाफ हमलावर थी. इधर बीजेपी ने भी जेडीयू की तरफ से निशाना हटाकर आरजेडी की तरफ शिफ्ट कर दिया था. इसके बाद राजनीति के जानने वाले कह रहे थे नीतीश कुमार फिर पाला बदल सकते हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के NDA में आने के सवाल पर कहा है उनकी यहां नो एंट्री है. इसके साथ ही संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार राजनीति में अब उपयोगी नहीं रहे हैं. संजय जायसवाल ने कहा- वह सब से डरे हुए सीएम हैं. उनको बीजेपी कभी अपने साथ नहीं लेगी.

संजय जायसवाल ने कहा की पार्टी में उनके लिए नो एंट्री है. उन्होंने कहा कि जिस मुख्यमंत्री को आमलोगों से डर लगता हो. जो यात्रा में आम लोगों से मिल नहीं रहा हो उसे बीजेपी अपने साथ नहीं लेने वाली है. बीजेपी में उनके लिए दरवाजा बंद है

वहीं बिहार में यूरिया की किल्लत पर संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के स्टॉक में 20 लाख बोरी से ज्यादा यूरिया है. लेकिन सरकार जानबूझकर हाहाकार कर रही है. केंद्र सरकार एक बोरा यूरिया पर 19 सौ रुपए दे रही है. बिहार के स्टॉक में 20 लाख बोरी से ज्यादा यूरिया है. बिहार सरकार वितरण में पूरी तरह फेल है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments