HomeBiharशराब से हुई मौतों को लेकर भाजपा का संसद में धरना, मुआवजा...

शराब से हुई मौतों को लेकर भाजपा का संसद में धरना, मुआवजा की कर रहे मांग

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जहरीली शराब कांड में मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर बिहार के भाजपा सांसदों ने शुक्रवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया. छपरा में जहरीली शराब पीने से करीब 80 लोगों की मौत के बाद बिहार सरकार ने विधानसभा में साफ तौर पर कहा है कि मुआवजा नहीं दिया जाएगा. 

भाजपा विधायक सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर उनसे इस्तीफे की मांग की है. संसद परिसर में बापू की प्रतिमा के सामने बिहार के सांसदों ने प्रदर्शन किया है. भाजपा विधायकों का कहना है कि सीएम नीतीश को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनको सिर्फ कुर्सी की पड़ी हुई है.

आपको बता दें, छपरा में ज़हरीली शराब पीने से लगभग 80 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, सरकारी आंकड़े पर नज़र डाले तो यहाँ कुछ और ही बताया जा रहा है. बीजेपी का कहना है कि सरकार मौत के आंकड़े छिपा रही है। वहीं, उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की भी मांग की है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साफ़ तौर पर ये कहना है कि पीने वालों को कैसी मदद ? जो पियेगा वो मरेगा ही.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments