HomeBiharभगवा रंग में विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक : कहा अब बिहार की बारी...

भगवा रंग में विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक : कहा अब बिहार की बारी है.. वहीं Rjd प्रवक्ता ने बीजेपी को बताया डायनासोर.. 

लाइव सिटीज, पटना: पूर्वोत्तर के 3 राज्यों और झारखंड के रामगढ़ उपचुनाव में बीजेपी और उनके सहयोगियों को मिली जीत से बिहार बीजेपी के विधायक भी उत्साहित हैं. आज Bjp के सभी विधायक गुलाल लगाकर भगवा गमछा के साथ विधानसमा पहुंचे.नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा समेत कई विधायकों ने कहा कि पूर्वोत्तर में बीजेपी और उनके सहयोगियों को जो आशीर्वाद मिला है अब आने वाले दिनों में बिहार की बारी है,यानी बिहार की बागडोर बीजेपी को मिलने वाली है

वहीं बीजेपी के इस नारे का प्रतिवाद करते हुए मखदुमपुर के विधायक और आरजेडी प्रवक्ता सतीश कुमार दास ने कहा कि 6 महीना से बीजेपी बिहार की सत्ता से बाहर हुई है जिससे वह बौखला गई है और दिन में ही सपने देखने लगी है।

वही विधायक सतीश दास ने चिराग पासवान को सतर्क रहने की सलाह दी. सतीश दास ने कहा कि बीजेपी डायनासोर की तरह है और वह अपने छोटी-छोटी सहयोगियों पार्टी को निगल लेती है. कहीं ऐसा ना हो कि चिराग पासवान को जो दो विधायक नागालैंड में मिले हैं बीजेपी उसको अपनी पार्टी में ही न विलय करा ले

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments