HomeBiharबिहार विधानमंडल का बजट सत्र, वित्त रहित शिक्षकों के वेतनमान और...

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, वित्त रहित शिक्षकों के वेतनमान और ओलावृष्टि से फसल नुकसान पर BJP विधान पार्षद का प्रदर्शन

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है ऐसे में बिहार विधान परिषद में भी बीजेपी के सदस्यों ने सरकार को कई मुद्दे पर घेरने का काम किया है आज बिहार विधान परिषद में बीजेपी के सदस्यों ने वित्त रहित शिक्षकों को वेतनमान देने का मामला उठाया और जमकर प्रदर्शन किया साथ ही हाल में हुए ओलावृष्टि से जो किसानों के फसल नुकसान हुए हैं उसके मुआवजा देने का भी मांग बीजेपी के सदस्यों ने प्रदर्शन के जरिए किया है.

बीजेपी की विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने कहा है कि सरकार वित्त रहित शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है जिस तरह से वित्त रहित शिक्षक को समय पर अनुदान नहीं मिल रहा है वह गलत है उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षकों को सरकार को लेकर ना देना चाहिए इसी मांग को लेकर हम लोग आज सदन में मामला उठाया है लेकिन सरकार उसको सुन नहीं रही है साथ ही उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को लेकर जो भारतीय सरकार शुरू से कह रही थी आज उस पर कायम नहीं है सरकार ने वायदा किया था कि उन्हें वेतनमान दिया जाएगा लेकिन उन्हें भी वेतनमान नहीं दिया जाना है 

साथ ही सीटीईटी और एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली भी नहीं हो रही है निश्चित तौर पर शिक्षा विभाग बिहार में शिक्षा के स्तर सुधारने को लेकर कोई काम नहीं कर रहा है शिक्षा मंत्री सदन में आकर कुछ से कुछ बयान देकर चले जाते हैं जो कि ठीक नहीं है. बिहार में शिक्षा और शिक्षक की जो स्थिति है उस पर ध्यान दिया जाए नहीं तो बद से बदतर हालात शिक्षा का होते चला जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments