बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेर रहा है. बजट सत्र के 15वें दिन विपक्ष ने बिहार में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा और विधानसभा और विधानपरिषद में जमकर हंगामा किया. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार विद्युत नियामक आयोग ने जिस प्रकार से टैरिफ की वृद्धि की है और फिक्स्ड चार्ज बढ़ाया है, यह जनता पर बड़ा बोझ है.
तारिकशोर प्रसाद ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली के बिल अनाप-शनाप आ रहे हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार इस फैसले को सहन नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए सरकार अविलंब इसपर सब्सिडी घोषित करे, नहीं तो एनडीए सदन से लेकर सड़क तक इस फैसले का विरोध करेगी.
आगे उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. महागठबंधन अपनी अंतिम सांस ले रही है. आरोप-प्रत्यारोप के अलावा इनके पास और कोई लक्ष्य नहीं है.