HomeBihar'BJP घबरा गई है..' तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, बोले- '5 राज्यों...

‘BJP घबरा गई है..’ तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, बोले- ‘5 राज्यों में उनकी हार पक्की है’

लाइव सिटीज, पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पांच राज्यों (राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम) में होने वाले चुनाव में बीजेपी की हार का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सभी पांच राज्यों में भाजपा की हार पक्की है. सभी को पहले से ही पता है क्या होने वाला है.

बता दें कि तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. दिल्ली से कल वो जापान के लिए रवाना होंगे. तेजस्वी यादव राज्य के पर्यटन मंत्री भी हैं, ऐसे में पर्यटन को बिहार में बढ़ावा देने को लेकर वहां (जापान) बातचीत करेंगे और बिहार में पर्यटन को लेकर निवेश खोजने को लेकर तेजस्वी यादव जापान के दौर पर जा रहे हैं.

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जब उनसे पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी को यह लग रहा है कि बार-बार नीतीश कुमार का जो बीजेपी को लेकर बयान आता है उससे उनकी दोस्ती एक बार फिर हो सकती है, उन्होंने कहा कि इन सब विवादों को खत्म कीजिए. यह चर्चा का विषय ही नहीं है. जिस बात में कोई दम नहीं है, उस पर कोई टीका टिप्पणी करने के महत्व नहीं है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन लोगों (बीजेपी) हर चीज पर एतराज होगा इसमें कोई दो राय नहीं है. सरकार बहुत अच्छे से चल रही है. बढ़िया आपसी तालमेल है. विकास के कार्य हो रहे हैं. सारे वादे हम पूरे कर रहे हैं तो लोगों को मरोड़ तो होगा ही. पांच राज्यों का परिणाम सभी को पता है. बीजेपी की हार निश्चित है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments