लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का आज 19वां दिन है. 11बजे से प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत हुई. हालांकि सदन में कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने बिहार में हिंसा को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने साम्प्रदायिक तनाव का मुद्दा उठाकर सदन का ध्यान आकृष्ठ कराया.
वहीं बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी का बयान गृह मंत्री को बिहार के लोगों से थोड़ी भी हमदर्दी होती तो लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते. सदन की कार्यवाही हंगामे के चलते 2 बजे तक स्थगित हो गई.
बता दें कि आज दूसरे हाफ़ में आज राजकीय विधेयक पेश होगा और चर्चा के बाद सरकार उसे पास कराएगी. कानून व्यवस्था को लेकर सदन की कार्यवाही आज हंगामेदार दिख रहे हैं हैं. आज गृह विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे तो ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की विपक्ष पूरी तरह से कोशिश भी करेगा