लाइव सिटीज, पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जनशताब्दी समारोह को लेकर जदयू ने बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी कॉलेज में मनाई जा रही है। जिसको लेकर सूबे के हर जिले में खासी तैयारी देखी जा रही है। वहीं इस दौरान जनता दल यूनाइटेड के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सभा स्थल सहित लोगों के ठहरने वाले स्थलों का निरीक्षण किए और आवश्यक निर्देश दिए।
उमेश कुशवाहा ने कहा कि उमेश कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर, नीतीश कुमार के हैं क्योंकि अति पिछड़ा के लिए नीतीश कुमार ने ही काम किया है. अति पिछड़ा वर्ग नीतीश कुमार के साथ है. राजद की तरफ से हो रही दावेदारी पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम किसी पार्टी पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं, लेकिन कर्पूरी जयंती के मौके पर जदयू भव्य कार्यक्रम कर रहा है. बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. इसकी तैयारी हो गयी है.
आपको बता दें कि पूरे बिहार से तकरीबन 2 लाख से अधिक लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर के इस समारोह में शामिल होंगे। सभी जेडीयू कार्यकर्ताओं ने बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। कहा कि”जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हर साल पटना के वेटरनरी कॉलेज में जयंती मनाई जाती है। ऐसे में 24 जनवरी को समारोह का आयोजन होगा। इस बार जननायक कर्पूरी ठाकुर का शताब्दी समारोह ऐतिहासिक होगा। नवादा में जोर-जोर से तैयारी की जा रही है।
जदयू और राजद ने अलग-अलग कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया है. जदयू ने 24 जनवरी को वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जयंती मनाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं राजद ने भी 24 जनवरी को एसके मेमोरियल सभागार में कर्पूरी जयंती मनाने का निर्णय लिया है. मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव कार्यक्रम में शामिल होंगे.