HomeBiharबिहार के नए राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर पहुंचे पटना, आज लेंगे शपथ, सीएम-डिप्टी...

बिहार के नए राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर पहुंचे पटना, आज लेंगे शपथ, सीएम-डिप्टी सीएम होंगे शामिल

लाइव सिटीज, पटना: लगभग तीन साल से भी ज्यादा समय तक बिहार के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालने के बाद अब मेघालय के राज्यपाल बने फागू चौहान के लिए बीते गुरूवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अब आज बिहार के नए राज्यपाल के तौर पर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे

बिहार के नए राजयपाल पटना पहुंच चुके है.बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम उनका पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया.आज ही राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का शपथ ग्रहण है.दिन में 12.30 बजे होगा शपथ ग्रहण. बिहार के नए राज्यपाल को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस उन्हें राजभवन के राजेन्द्र मंडप में शपथ दिलवाएंगे विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे.

आपको बता दें कि बिहार के नए राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं. बिहार के राज्यपाल बनने से पहले वो हिमाचल के राज्यपाल थे. विश्वनाथ अर्लेकर गोवा सरकार में ही वन पर्यावरण मंत्री के साथ-साथ पंचायती मंत्री भी रह चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments