लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे की जनता को एक और बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के कुम्हरार में बने बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन किया है। इस परीक्षा भवन में अब एक साथ 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन एग्जाम दे सकेंगे। प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा एग्जामिनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां कदाचार मुक्त परीक्षा होगी।
पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग बहुत पहले से कोशिश कर रहे थे। इस सेंटर के बन जाने से एक ही जगह बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा दे सकेंगे। यहां हर दिन परीक्षा हो सकती है। जो मेरी इच्छा थी, उसी तरह का ये बना है इसलिए बहुत खुशी है। हमने ही कहा था कि इसका नामकरण बापू के नाम पर होना चाहिए।
पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर 5 एकड़ में फैला हुआ है। साल 2019 में जब परीक्षा भवन के लिए निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तब इसमें तीन बड़े टावर बनाने की योजना थी। इसके तहत ब्लॉक ए, ब्लॉक बी और ब्लॉक सी शामिल था। ब्लॉक ‘सी’ को लेकर भूमि विवाद हो गया और मामला कोर्ट में गया लिहाजा दो ब्लॉक बनाए गये हैं। दोनों ब्लॉक के टावर पांच मंजिला हैं। इस परीक्षा परिसर में मैट्रिक और इंटर के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी।