HomeBiharबिहार में कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं होगी बारिश, कई जिलों...

बिहार में कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं होगी बारिश, कई जिलों में आज वज्रपात की भी चेतावनी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मॉनसून कमजोर होता दिख रहा है. कुछ जिलों को छोड़कर अधिसंख्य जगहों पर हल्की बारिश के साथ-साथ उमस भरी गर्मी में बढ़ोतरी हुई है. आज शुक्रवार (7 जुलाई) की बात करें तो राज्य के बहुत कम जिलों में वर्षा की चेतावनी दी गई है. वहीं दक्षिण बिहार के जिलों में बहुत हल्की वर्षा के साथ-साथ तापमान में बढ़ोतरी और उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी. वहीं कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी दी गई है.

फिर मॉनसून सक्रिय होने एवं पूरे बिहार में झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा में मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भाग के जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है. खासकर मौसम विभाग की ओर से सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले के लोगों को वज्रपात से बचने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में एक-दो स्थानों पर वज्रपात की पूरी संभावना है.

दक्षिण बिहार के जिलों में आज वर्षा की कोई चेतावनी नहीं है. कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है. राजधानी पटना में आज वर्षा को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है. इसके साथ ही उमस भरी गर्मी और तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है. शनिवार से लगातार तीन दिनों तक राज्य के सभी जिलों के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments